करैत सांप के काटने से युवक की मौत

 

मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुवा गांव निवासी मनु भुइयां के पुत्र सचिन कुमार उम्र 25 वर्ष को गुरुवार की सुबह 4:00 बजे करैत सांप ने गर्दन में काट लिया। जिसके वजह से उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक करने वाले बैद के पास लेकर गए। जहां झाड़ फूंक के बाद भी बैद ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए।उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर पहले ही बता दिया था कि यदि इसको समय पर वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया तो इसकी जान को खतरा है। परिजन काफी गरीब है और मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा भी नहीं थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सचिन कुमार अपने घर में सोया हुआ था।इसी बीच सुबह चार बजे करैत सांप उसके बिस्तर पर आकर उसे काट लिया।जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताते चले की हाल के दिनों में सांप के काटने पर जो जरूरी दवा है वह अस्पताल में मरीजो के लिए पलब्ध नहीं है। जिसके कारण सांप के काटे हुए मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में एट्रोपिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। जो कि सांप काटे हुए मरीजों को काफी लाभ पहुंचाता है।

Related posts