कोयलांचल में जोरदार बारिश,एक बच्ची नदी में लापता, मगध आम्रपाली का कोल उत्पादन 55 घंटे से ठप

टंडवा: जोरदार बारिश से औद्योगिक नगरी टंडवा का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले दो दिन से लगातार बारिश होने से सीसीएल के आम्रपाली,मगध और अशोका में कोल उत्पादन 55 घंटे से पूरी तरह ठप है/ तो चंदरु नदी में एक बारह वर्षीय बच्ची दस घंटे से लापता है। गोताखोर बैराज नदी में तलाश कर रहे हैं पर अबतक उसे ढूंढा नहीं जा सका है। बताया गया कि 90 मिली मिमी बारिश का रेकार्ड दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं कयी पुलिया बह जाने से कई गांव टापू बन गये। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम से ही मुसलाधार बारिश टंडवा में आरंभ हो गयी थी। जिससे आम्रपाली,मगध और अशोका में कोल उत्पादन ठप हो गया । पिछले 55 घंटे में लगभग ढाई लाख टन कोयले की उत्पादन नहीं हो पायी। जबकि कोल डिस्पैच भी प्रभावित हुआ है। इधर शनिवार की सुबह फुटको चुनने के लिए तीन लड़कियां चुन्दरू के आगे बैगनतरी जंगल गयी थी। इसमें दो तो बच गयी पर टंडवा के प्रेम भुइयां की 12 वर्षीय बाला कुमारी उफनते नदी के पानी में बह गयी। गोताखोर बैराज नदी में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं पर शाम पांच बजे तक उसका अता पता नहीं चला। बीडीओ, सीओ और इंस्पेक्टर इस पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इधर बानपुर में पुलिया धंस जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया। जबकि कबरा पंचायत के बुटखेता में पुलिया और रोड क्षतिग्रस्त होने से लोगों का संपर्क कट गया है। इधर बिजली नहीं रहने से टंडवा अंधेरे में तो डूबा ही पानी की आपूर्ति भी ठप है।फोटो/ लापता बच्ची को ढूंढने आये लोग, सूर्य-मंदिर में उफनता पानी, बानपूर में बहा पुलिया

 

जीएम के बोल:

मगध के जीएम नृपेन्द्र नाथ का कहना है कि मूसलाधार बारिश से कोयले की उत्पादन गुरुवार की शाम से ठप है जबकि कोल डिस्पैच भी प्रभावित हुआ है।

Related posts