गढ़वा: भवनाथपुर के केतार दासीपूर गांव में एक महिला आपसी विवाद में कुंवा में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया जिसमे महिला को गंभीर रूप घायल हो गई ।ग्रामीण के सहयोग से महिला को कुंवा से बाहर निकाला गया ।घायलावस्था महिला को भवनाथपुर सी एच सी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया । इस घटना में महिला को कमर और माथा में गंभीर चोट लगी है । घायल सरमिला देवी पति आशीष गुप्ता के ससुर सुगा साह ने बताया की 15 दिनों से मेरी बहु अपने मैके गई थी ।इधर मुख्य मंत्री मइया समान योजना पेंशन फॉर्म भरने के लिए आशीष दासीपुर घर बुलाया था ।आधार कार्ड खोजबीन के मामले में दोनो पति पत्नी के बीच विवाद होने के कारण गुस्सा में सरमीला देवी घर के बगल के कुंवा में कूद गई ।गनीमत था की उसके गोद से बच्चे को छीन लिया गया था वरना इस घटना में दोनो लोग की जान जा सकती थी।