मंईयां योजना का फॉर्म भरने के नाम से महिलाओं से लिया पैसा ग्रामीणों ने किया विरोध

पाकुड़ संवाददाता।

पाकुड़: सदर प्रखंड के ईशाकपुर पंचायत के रणडांगा स्थित एक सेविका का भाई मंईयां योजना का फॉर्म महिलाओं को भरकर दिए जाने के नाम पर 100 रुपया करके अवैध वसूली किए जाने का आरोप महिलाओं ने लगाया है। महिलओं ने बताया कि सेविका का भाई महिलाओं को अपने घर पर बुलाकर फॉर्म भर रहे है। फॉर्म भरकर देने के एवज में 100 रूपया लिया जा रहा है। जो महिला पैसा नहीं देते है उसे फॉर्म भरकर देने से इंकार किया जाता है। इसे लेकर पंचायत समिति सदस्य अबेदुर रहमान, रेज्जाक शेख, महिला नजीरा बीबी, मेमेरा बीबी, सायेदा बीबी, जसमीरा बीबी, समनूर बीबी, ने बताया कि हमलोगों का आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका वहीदा खातुन है। सेविका द्वारा फॉर्म दिया गया है। लेकिन फॉर्म भरकर देने के नाम पर उसका भाई अजफारूल शेख द्वारा 100-100 रुपया करके लिया जा रहा है। हमलोगों ने पैसा लेने की बात पूछने पर बताया कि फॉर्म भरकर दे रहे है इसलिए ले रहे है। ग्रामीणों ने इसका पूरजोर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सेविका के भाई अजफारूल शेख ने बताया कि फॉम नि:शुल्क महिलाओं को दिया जा रहा है। पैसा लेने का आरोप गलत है। इधर मामले को लेकर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि फॉर्म भरने के नाम पर पैसा लेने का अरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। इसकी जांच किया जाएगा। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा।

Related posts