बाबूधन मुर्मू को रक्षा सूत्र बांधकर महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम

 

पाकुड़ संवाददाता।

 

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत भवन में सोमवार को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन का क्रायक्रम धूम धाम से मनाया, उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने श्री मुर्मू को बारी बारी से कलाई में रक्षा सूत्र बांधा , बाबूधन मुर्मू ने भी सभी बहनों को आशीर्वाद दिया , एवम उन्होंने कहा की बहनों ने मुझे रक्षा सूत्र बांध कर ऋणी बना दिया आज भाई बहन से बढ़कर कोई अन्य पवित्र रिश्ता नही है, जब भी बहनों को कभी भी भाई का आवश्यकता पड़ेगा, मैं सदेव उनके साथ खड़ा रहूंगा, उनके सुख – दुख सभी में उनका सहयोग करूंगा, इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से भाजपा नेता कैलाश सिंह, ग्राम प्रधान माधव शील, अंजन शील,उज्ज्वल सेन, मदन लू, राहुल तिवारी, बादल यादव,मामुनी देवी, पिंकी देवी , लक्ष्मी देवी एवम अन्य उपस्थित थे।

Related posts