बड़कागांव : पीएम श्री मध्य विद्यालय के प्रांगण में एफएलएन के तहत रीड ए थाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार एवं एफएलएन समन्वयक निशांत कुमार मैं किया. पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में एक साथ 20 मिनट तक अपने-अपने हिंदी किताब को रीडिंग दिया. इसके बाद विद्यार्थियों को रीड ए थाउन के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हेमेंद्र कुमार, विनोद रजक,दीपक राणा, मुनेश कुमार राम,राम वृक्ष राम, कार्तिक कुमार सोनी, नकुल महतो , कैसर अंजुम, निगार सुलताना, हुस्ने आरा,निधि कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी ,शकुंतला कुमारी, मिताली कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाई. रीड ए थोऊन कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. सभी बच्चों ने हर दिन किताब पढ़ने का संकल्प लिया .