जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित मथुरा होटल लाइन न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमिटी कार्यालय के पास सरकारी शैरात जमीन की खरीद बिक्री हो रही थी। साथ ही जिसपर मंगलवार की सुबह निमार्ण कार्य भी कराया जा रहा था। जिसकी सूचना पाकर कदमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और निमार्ण कार्य को बंद करा दिया। मामले में बताया जा रहा है कि एक गैरेज संचालक को एक राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा अवैध रूप से बाजार की सरकारी जमीन को बेचा जा रहा था। जिसपर एक बड़ा सा गैरेज भी बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत गैरेज के स्ट्रक्चर को पहले ही बनाकर तैयार कर लिया गया है और अब सिर्फ उसे जगह पर लाकर बैठाना है। बताते चलें कि जब से टाटा स्टील से जमशेदपुर अक्षेस विभाग ने शहर के बाजारों का नियंत्रण अपने हाथों में लिया है। तभी से बाजारों पर धड़ल्ले से अतिक्रमण जारी है। साथ खुलेआम बाजारों की जमीन की खरीद बिक्री भी चल रही है और जिसे विभाग रोकने में नाकाम है।