जमशेदपुर : आगामी 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर में आगमन होने जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और जिसका कार्यक्रम तय किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है। वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रधरपुर मंडल में और दो वंदे भारत जो कि एक टाटानगर से पटना और एक टाटानगर से ओडिशा के लिए जाएगी।
उन दोनों ट्रेनों को 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इसे लेकर रेल प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इन सभी तैयारियां का जायज़ा लेने के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जीएम ने प्लेटफार्म से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन और इसके आस-पास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा के साथ साथ सारी व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने मौके पर उपस्थित डीआरएम अरुण जे राठौड़ और एआरएम के अलावा रेलवे के पदाधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश भी दिए। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक आधिकारिक तौर पर उनके कार्यक्रम को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर पुष्टि होती है तो शॉर्ट नोटिस में किस तरह से तैयारी करना है, इसे लेकर भी सभी तत्पर है। इसी तरह उन्होंने कहा कि बहुत जल्द री डेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा। साउथ ईस्टर्न रेलवे में टाटानगर रेलवे स्टेशन का अलग स्थान है। वर्तमान में यहां प्लेटफार्म की संख्या 5 है। वहीं तीन और बढ़ाएं जाएंगे। जबकि सुरक्षा कवच की दिशा में भी रेल प्रबंधन द्वारा कार्य किया जा रहा है।