खेलकूद करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है संजीव बेदिया 

 

संजय सागर

बड़कागांव : प्रखंड के गोदलपुरा पंचायत के ग्राम सेहदा में करमा पर्व को लेकर वनडे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सचिव सह झारखंड सरकार राज्य परिवहन प्राधिकार सदस्य संजीव कुमार बेदिया ने मैच का उद्घाटन किया.

श्री बेदिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है. खिलाड़ी अपने लक्ष्य में ध्यान देते रहें आप अवश्य आगे बढ़ेंगे. मौके पर उपस्थित झामुमो केद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया,प्रखंड कोषाध्यक्ष इंद्रदेव राम, मुखिया बासुदेव यादव, झामुमो पंचायत अध्यक्ष चुरामन पंचायत सचिव राजेश हंसदा,फलेंद्र गंझु बादम पंचायत अध्यक्ष महेंद्र पासवान, वनडे फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष, सोहोत हंसदा,सचिव, दीपक हेम्बमो, कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार भोक्ता, रेफरी सोनथ हंसदा, विनोद हंसदा ,बैजनाथ कुमार महादेव कुमार, सावन सोरेन, यदुवीर गंजू, इत्यादि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे.

Related posts