गोमो: तोपचांची सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर तोपचांची लोकल कमेटी एवं किसान सभा आंचल कमेटी सीपीआईएम के सचिव कामरेड परशुराम महतो ने दुख व्यक्त किया तथा अंचल कार्यलय के झंडे को झुकाया गया। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी के निधन से एक युग का अंत हो गया है वह देश के लोकप्रिय नेता थे। तथा हमेशा गरीबों और देश के उन्नति के लिए संघर्षशील रहे थे। बताया जाता है कि वह अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान नई दिल्ली में एक गंभीर फेफड़ों के संक्रमण से जूझने के बाद 72 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन से मजदूर , किसान , छात्र , नौजवान , तथा मेहनतकश आवाम सहित देश तथा दुनिया के कम्युनिस्ट आंदोलन को काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करना काफी कठिन है बताया कि वह एक उत्कृष्ट नेता और एक प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारधारा वादी थे हुए 1974 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की थी 1975 में सीपीआईएम में शामिल हो गए आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया सीताराम येचुरी ने धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों की व्यापक एकता को बनाने के लिए अपना बहुत बड़ा योगदान और ऊर्जा समर्पित की उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के चले जाने से हम सभी को काफी दुख हुआ है।