किसी भी जरूरतमंद लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ेगी तो उनके संगठन के लोग बिना समय गंवाए रक्तदान करने का काम करेगी: कृष्णा लाला
कतरास: कल्याणी युवा समाजसेवी दल अंगार पथरा के सदस्यों ने रक्तदान कर जीवन मौत से जूझ रहे मरीज का जान बचाकर एक मिसाल कायम किया है ।बताते चलें कि कतरास का एक व्यक्ति का दुर्घटना हो जाने के कारण विवेकानंद हॉस्पिटल दुर्गापुर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि उनके जीवन बचाने के लिए 12 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ गई ।यह समाचार मिलते हीं कल्याणी युवा समाजसेवी दल के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा के धनबाद महानगर युवा प्रवक्ता कृष्णा लाल ने अपने साथियों को लेकर दुर्गापुर विवेकानंद अस्पताल रवाना हो गया, जहां संगठन के पांच साथियों ने अपना रक्त देकर मरीज का जान बचाने के लिए अपनी तात्पर्यता दिखाई। रक्तदान करने वालों में कृष्णा लाल,अभिजीत सिंह, सोनू खान, जीतू रवानी और निरंजन पासवान है कृष्णा लाल ने कहा जब कभी किसी जरूरतमंद लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ेगी तो उनके संगठन के लोग बिना समय गवाएं मौके पर पहुंचकर रक्तदान करने का काम करेंगे।