दीपावली और छठ पर्व को लेकर कदमा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

 

जमशेदपुर : दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर सोमवार कदमा थाना की पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना के एसआई अंकु कुमार और सुनिल कुमार दास ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील भी की। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह से बचने की बात भी कही। और तो और किसी भी तरह की सूचना मिलने पर उसे संबंधित थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को साझा करने की बात भी कही। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

Related posts