मसाल जुलूस निकालकर भी विरोध जताया गया
बड़कागांव : लोकसभा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गलत बयान बाजी करने पर बड़कागांव प्रखंड में अंबेडकरवादियों ने आक्रोश व्याप्त है.19 दिसंबर को बड़कागांव मुख्य चौक में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया .एवं अमित शाह के विरुद्ध विभिन्न तरह के नारा लगाते हुए अंबेडकरवादियों ने एक्सिस बैंक रोड, काली मंदिर, मुख्य चौक, दैनिक बाजार में मसाल जुलूस निकाला. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान के तहत अमित शाह सांसद चुनकर संसद भवन में गए ,और आज संविधान निर्माता को अपमान कर रहे हैं. इसलिए उन्हें इस्तीफा देकर संसद भवन छोड़ देना चाहिए. वक्ताओं ने आगे यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर केवल दलितों के लिए ही नहीं बल्कि हर जाति और धर्म के महिलाओं एवं नागरिकों को हक, अधिकार , सुरक्षा दिलाया. किसी भी नागरिकों को राजतंत्र में वोट देने का अधिकार नहीं था. बाबा साहब ने संविधान लिख कर सभी नागरिकों को वोट देने का एवं वोट में खड़ा होने का अधिकार दिलाया .इतना ही नहीं मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य में सभी नागरिकों को अधिकार दिलाया. संविधान के 395 अनुच्छेद से हर जाती के लोगों को लाभ मिल रहा है.मौके पर सिंदवारी के पंचायत समिति सदस्य निर्मला राम, नयाटांड़ के पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, पूर्व दीपक दास , बड़कागांव मध्य पंचायत के पूर्व विशुन रजक, रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अचेश्वर राम, नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम , नरेंद्र राम, संतोष राम संजय भुइयां, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष रीकेश कुमार, प्रवक्ता अरुण कुमार अंबेडकर उपाध्यक्ष दीपक कुमार ,दीपक मेहरा, मंहगाई के चेतलाल राम, पवन कुमार, आकाश कुमार, अंकुश अंबेडकर, महेश राम, रवि राम , विनोद राम, जयप्रकाश राम, नरसिंह राम , संतोष कुमार राम, जीतू राम आदि लोग मौजूद थे.