जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना रबी वर्ष 2022-23 अन्तर्गत योग्य आवेदक किसानों के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने सभी तरह के सत्यापन के बाद 37 योग्य आवेदक किसानों की सूची समिति के समक्ष समर्पित किया। उक्त अनुमोदित सूची के अन्तर्गत 37 किसानों का राहत राशि कुल – 2,55,210 रुपए मात्र का आवंटन की मांग राज्य नोडल पदाधिकारी से किये जाने पर सहमति प्रदान की गई। उक्त राशि का आवंटन मिलने के बाद पीएफएमएस के माध्यम से संबंधित योग्य किसानों की राशि स्थानांतरित किया जा सकेगा। जिसे जिला स्तरीय समन्वय समिति ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज, प्रबंधक, झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लि. समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।