श्री राणीसती दादी जी का चार दिवसीय भादी महोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू, आज होगा मंगल पाठ का आयोजन
कोडरमा: श्री राणी सती दादी जी का चार दिवसीय भादी अमावस्या महोत्सव के शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। इस कार्यक्रम के पहले अड्डी बंगला स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में कलश की पूजा-अर्चना हुई। पूजा अर्चना पंडित अनिल मिश्रा ने करायी। इसमें यजमान के रूप में विपुल चौधरी ्रप्रीती चौधरी सम्मालित हुए। इसके बाद पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, झुमरी तिलैया नगर प्रशासन हर्षवर्धन समाजसेवी अर्जुन लाल चौधरी ने नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर कलशयात्रा को रवाना किया। कलशयात्रा में 251 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हुई।
वही पुरूष वर्ग कुर्ता पैजामा तथा पगडी में शामिल हुए। इसके अलावे श्रद्धालु भक्त श्री राणी सती दादी जी के प्रतिमा को पालकी में ले कर चल रहे थे वहीं नमो नारायणी बनी रूचिका बंसल अंजली लोहिया, सीमी शर्मा, शिवंागी सेखावत प्राची तुलसीयान, सिद्धि हिसारिया, रिद्धि हिसारिया, नंदी शर्मा, तनिषा शर्मा शामिल हुई। वहीं सैकडे हार्ट के स्कुल बच्चे ड्रम के साथ कतारबद्ध होकर चल रहे थें इस अवसर पर एक सुसज्जित वाहन में श्री राणीसती दादी जी का विग्रह एवं दूसरे वाहन में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा चल रही थी। पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि जिला में आस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। श्री राणी सती दादी जी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर प्रशासक हर्षवर्धन ने कहा कि श्री राणी सती दादी जी से प्रार्थना करता हूं कि क्षेत्र तरक्की मार्ग पर अग्रसर हो और सुख-समृद्धि बनी रहे। धनबाद से आये अभिषेक सिंघल ने ऐसी मस्ती कहॉ मिलेगी दादी नाम रस पिले तू मस्ती में जी लो …. हो रहो दादी के मंदिर में केशव चंदन के श्रृंगार …. दादी दादी बोल दादी सुन लेसी .. सजधज कर बैठी दादी जी बैठा बैठा मुुस्कारवा … जैसे भजनों पर श्रद्धालु गण झुम रह थे।
श्री राणी सती भक्त समिति के अध्यक्ष गोपी कृष्ण अग्रवाल, सचिव हिमांशु केडिया, कार्यक्रम संयोजक अशोक पिलानियां, संरक्षक अनूप खाटूवाला, अरविद चौधरी, विपुल चौधरी, प्रदीप कंदोई, संजय नरेड़ी, संतोष लडढा, संजय खेमानी, संदीप हिसारिया, गोपाल सर्राफ, महेश दारूका, प्रदीप अग्रवाल नवाब, आशीष केडिया, कैलाश चौधरी, श्यामसंुदर सिंघानिया, महेश दारूका, किशन संघई, संजीव खेतान, संजीव खेतान, संजीव अग्रवाल , महावीर अग्रवाल, पियुष लोहिया, पियुष सहल, चिंटु अग्रवाल, पप्पु सिंह, जय दाहिमा, ऋषभ दारूका, उमंग कंदोई, विजय अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, प्रदीप खाटुवाला आदि उपिस्थत थे। वहीं दूसरी ओर शोभा यात्रा में नगरपर्षद के द्वारा साफ-सफाई एवं पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी। बुधवार को श्री राणी सती मंदिर में सस्वर मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा।
जैन समाज एवं मारवाडी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत
झुमरीतिलैया- श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतिलैया में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच ठंडा पेयजल एवं शर्बत का वितरण किया। इस अवसर पर जैन समाज के सुशील छाबड़ा, सुरेश झांझरी, नवीन जैन, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन, राजकुमार अजमेरा, अजय सेठी, संजय छाबडा, समेत जैन समाज के कई सदस्य उपस्थित थे। वहीं दुसरी ओर मारवाडी युवा मंच के द्वारा पेय जल व शरबत की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राज पचीसिया सचिव आशीष जोशी, संजय ढोल्या, आशीष शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।