जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पीछे स्थित भाटिया बस्ती गंगा पथ में शुक्रवार की सुबह पैसे के बंटवारे को लेकर जमीन माफी आपस में भिड़े गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने संबंधित थाने को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मगर तब तक जमीन माफिया फरार हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य से संबंधित सामानों को जब्त कर थाने ले आई। साथ ही थाने में पुलिस जमीन माफिया गोकुल प्रमाणिक, बाबू प्रमाणिक और कंचन महतो समेत अन्य के विरुद्ध आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले में बताया जा रहा है कि कदमा भाटिया बस्ती गंगा पथ में टाटा लीज और सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर महिनों से स्थानीय भूमाफिया घर का निर्माण करवा कर प्रति कट्ठा 7 से 8 लाख रुपए में जरूरतमंदों को बरगलाकर बेच रहे हैं।
जिसमें भूमाफियाओं को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। अब तक भूमाफियाओं ने 100 कट्टे से अधिक जमीन को बिक्री भी कर चुके हैं। साथ ही बेचने के बाद भूमाफिया लोगों से उक्त जमीन पर घर बनवाने का ठेका भी ले रहे हैं। वहीं शुक्रवार गंगा पथ शिव मंदिर के बगल में एक घर का निर्माण कार्य चल रहा था और जिसके बिक्री से मिले रुपयों के बंटवारे को लेकर भूमाफिया आपस में ही भिड़ गए।
जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सामानों को जब्त कर थाने ले आई। मामले में कदमा थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा कि जमीन बिक्री से हुए अवैध कमाई को लेकर आपस में भूमाफियाओं की लड़ाई झगड़े की बात सामने आई है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब्ती भी की है। साथ ही वहां मौजूद जमीन पर धारा 144 लागू करने की कार्रवाई चल रही है। जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम से संपर्क भी किया गया है। फिलहाल चल रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने बंद कर दिया है।