जमशेदपुर : कदमा थाना के पास मेन रोड पर स्थित कदमा एलाइड एरिया दुर्गा पूजा कमिटी का रविवार विधिवत रूप से भूमिपूजन कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंकर रेड्डी, दीपू सिंह, मनीष पांडेय, पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, केंद्रीय महासचिव आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
साथ ही दुर्गा पूजा कमिटी के महासचिव सिमरन भाटिया, कमिटी के प्रदीप कुमार, कुंदन सिंह, जयंती पटेल, अनिल, सीनू राव, कुमार राव, कृष्ण राव, मधु समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।