जमशेदपुर : पुलिस ऑफिस में शनिवार एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एसपी नगर सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग की उपस्थिति में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी प्रभारियों के साथ बैठक कर मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पूर्व से लंबित कांड, वारंट, कुर्की का शीघ्र निष्पादन, क्षेत्र में सघन गश्ती व छापेमारी, बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने आदि विषयों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। साथ ही बैठक में अन्य बातों के अलावे सभी थाना प्रभारियों को मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशानिर्देश भी दिया गया। जिसमें :-
1. पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों की समीक्षा कर सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए।
2. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया.श।
3. न्यायालय परिवाद पत्र थाना में प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
4. जिला में अवस्थित माननीय न्यायालय के सुरक्षा की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने के लिए संबंधित डीएसपी को निर्देशित किया गया।
5. वाहन चोरी और छिनतई के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
6. पिछले पांच वर्षों में वाहन चोरी और छिनतई में आरोप पत्रित अपराधकर्मियों की सूची बनाने एवं सभी का सत्यापन करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
7. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा व अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया।
8. नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
9. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।
10. सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में जमीन विवाद से संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया।
12. वर्ष 2018 तक के लंबित सभी काण्डो को अनुसंधान पूर्ण करते हुये जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
13. आगामी दुर्गा पुजा के त्योहार को ध्यान मे रखते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
14. सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
15. रात्रि चेकिंग और एंटी क्राइम चेकिंग को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया