गोमो: युवा संघ भुईयां चितरो क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। दीप नारायण सिंह ने फीता काटा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन दीप नारायण सिंह ने फुटबॉल पर किक मार कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने युवा संघ भुईयां चितरो क्लब के सदस्यों को इस फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए बधाई दी और कहा कि टुंडी विधानसभा में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। गांव के युवा कई प्रकार के खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और क्षेत्र का नाम रोशन रहा है। अगर क्षेत्र के विधायक और सांसद खिलाड़ियों को सहयोग करे तो खिलाड़ी और अच्छे से खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। गांव के युवा साथी खेल के साथ साथ आपने अधिकार के लिए प्रति सजग रहें और संघर्ष करें। इस अवसर पर जदयू तोपचांची प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा, तारा बाबू, अफसर अंसारी, अकरम, भुनेश्वर रविदास, सागर चौहान, गिरिजा चौहान, पंकज सिंह, शहादत अंसारी, सुभाष सिंह, अख्तर, मोहसिन, कासिम, जमाल, वसीम, फकरुद्दीन, शमीम अंसारी, समीरुद्दीन आदि मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...