खलारी:- मोहननगर में रविवार को संत रामपाल जी महाराज का प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजित सत्संग में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान संत रामपाल जी महाराज ने अपने वाचन में कहा कि आज समाज में सत्संग जरूरी है, सत्संग से ही पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है इसका ज्ञान होता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि प्रत्येक दिन सत्संग में षामिल है। संत्सग का श्रवण कर हम सभी को शास्त्र अनुकूल भक्ति कैसे करनी है और पूर्ण गुरु कौन है इसका ज्ञान मिलता है। वहीं जन्म मृत्यु महाकश्ट पापों से कैसे बचा जा सकता है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा इस ज्ञान के लिए सत्संग आवश्यक है। साथ ही हमे सत्संग समाज को सुरक्षित एवं युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार लाने और माता-पिता भाई बहनों की आदर करने का ज्ञान देता है। इस दौरान उपस्थित झारखंड राज्य के सेवादार प्रवीण दास ने उपस्थित लोगों को बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग को साधना टीवी पर प्रत्येक दिन षाम 7ः30 बजे अवश्य देखे ताकि हमे अनुकल ज्ञान की प्राप्ति हो। सत्संग कार्यक्रम में जिला सेवादार दिनेश दास, खलारी प्रखंड सेवादार वीरेंद्र दास सहित अन्य सहयोगी अरुण दास, सुरेंद्र दास, महावीर दास, रमाकांत दास, पारस दास, आरती दासी, कुंती दासी एवं सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
Related posts
-
मुरली पहाड़ शिवलिंग मंदिर में मकर संक्रांति मेला समिति की तैयारी पूरी, मेला आज
बड़कागांव: मकर संक्रांति पर बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित दर्शनीय रमणीक मुरली पहाड़ धाम में... -
लायंस क्लब बाघमारा ने लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉनस का जन्मदिवस मनाया
कतरास: दिनांक 13/01/2025 को लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जॉन के जन्मदिवस के अवसर... -
खरखरी खुनी झड़प में नामजद आरोपित के घर से बम बरामद, महिला को भेजा गया जेल
कतरास: धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में गुरुवार को हुई खुनी झडप के मामले में...