केरेडारी: केरेडारी प्रखंड के ग्राम बंगवारी में लोकहित अधिकार पार्टी का जन जागरण अभियान में पार्टी की विशेषता को समझाते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा प्रभारी श्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि पिछड़ी, ओबीसी, दलित, आदिवासी और धार्मिक अल्पसंख्यक जाति का कुल जनसंख्या 90% से भी अधिक है बावजूद इसके आजादी के 75 साल बाद भी अपने हक अधिकार से वंचित है।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग जिला प्रभारी श्री रामविलास साव ने कहा कि देश के प्रमुख चारो स्तम्भ न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और प्रचार तंत्र मीडिया में आज भी दलित, आदिवासी, पिछड़ा और धामिर्क अल्पसंख्यक समाज के लोग शोषित और उपेक्षित हैं।
उपस्थित ग्रामीणों ने पार्टी की विशेषता और उद्देश्य को लेकर उत्साहित होकर सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय लिया है। मौके पर खेमलाल साव, जिवाधन साहु, धर्म साव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।