Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से बुधवार की सुबह में अबुआ आवास योजना के लाभुक प्रमाण पत्र प्राप्ती के लिए मोरहाबादी मैदान रांची जाने के लिए रवाना हुए। जाने से पुर्व प्रखण्ड के सभी पंचायतों से उक्त योजना के लाभुक ब्लॉक परिसर पहुंचे जहां से सभी को खलारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस से रवाना किया। मौके पर बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि पुरे प्रखण्ड से अबुआ आवास योजना के लिए 569 लाभुको का चयन किया गया है। जिसमें बमने पंचायत में 48, विश्रामपुर पंचायत में 28, बुकबुका पंचायत में 11, चुरी मध्य पंचायत में 34, चुरी दक्षिणी पंचायत में 49, चुरी पुर्वी पंचायत में 10, हुटाप पंचायत में 77, खलारी पंचायत में 55, लपरा पंचायत में 82, मायापुर पंचायत में 75, राय पंचायत में 65, तुमांग पंचायत में 35 लाभुकों के अलावा चुरी पश्चिमी और चुरी उत्तरी पंचायत में कोई लाभुक नही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड समन्वयक असित कुमार, बीपीओ बिनय प्रसाद गुप्ता, किशोर कुजूर, कनीय अभियंता रवि रंजन, रमेष गुप्ता, प्रवीण उरांव, कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, सभी पंचायतों से पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित लाभुक उपस्थित थे।