मो.ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत धरमपुर एवं बलगो स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित धरमपुर पंचायत के मुखिया लोकनाथ हाजरा ने कहा कि कार्यक्रम की पुर्व सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से पंचायत वासियों को दे दी गई थी। कहा कि शिविर के दौरान अबुआ आवास के लिए 1000 से अधिक आवेदन जमा हुआ है। सीओ संजय पांडे ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं। प्रखंड एवं अंचल के लोग आम जनता की सेवा में तत्पर हैं।
कार्यक्रम के दौरान बलगो पंचायत सचिवालय परिसर में पंचायत वासियों की भारी भीड़ जुटी। स्थानीय मुखिया केसरी देवी ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से पंचायत के लोगों को अधिकतम लाभ दिलवाने का लक्ष्य है। शिविर में अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, कंबल वितरण, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज आदि विषयों को लेकर बड़ी संख्या में लोग जुटे।
कार्यक्रम में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ संजय पांडे, जिला परिषद संजय हाजरा, धरमपुर मुखिया लोकनाथ हाजरा, बलगो मुखिया केसरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि रोहित दास, कनीय अभियंता नरेश दास, हिमांशु शेखर सिंह, पप्पू कुमार, पंचायत सचिव केटका हैम्ब्रम व सहदेव महतो, रोजगार सेवक केशव प्रसाद वर्मा व अकबर अंसारी, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य, गणमान्य, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।