लोयाबाद : धनबाद जिला के लोयाबाद में एसीबी की टीम ने 10 हजार घूस लेते लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा को लोयाबाद के एकड़ा पूल के समीप से किया गिरफ्तार. एएसआई मनोज मिश्रा से लोयाबाद थाना मे पूछताछ के होने के बाद एसीबी कार्यालय ले जाया गया । फौजी और उसके परिजनो पर झूठे केस मामले में डायरी मैनेज करने के नाम पर ले रहा था रकम, मोटी रकम की कर रहा था डिमांड। बताते चले की एक माह पूर्व लोयाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर मे दो परिवार में हुआ था मारपीट की घटना। फौजी जिले के वरीय अधिकारी से इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु कई बार लिखित शिकायत किया था । जब उसे न्याय नही मिला तो उसने एसीबी का साथ लेकर दारोगा मनोज मिश्रा द्वारा पद के दुरुपयोग और घूस की शिकायत की एसीबी हरकत में आई जाल बिछाया और दारोगा घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया । भुक्तभोगी ने बताया की मनोज मिश्रा ने पहले नीचे गिरे हुए पेपर में रकम देने को कहा, फिर घुस की रकम रुमाल में देने को कहा और लिया। लोयाबाद थाना का दामन इससे पूर्व भी कई बार कलंकित हो चुका हैं जिसमे कई दारोगा घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए पर सुधरने को तैयार नहीं । भोली भाली जनता से घुस लेना उनका जैसे अधिकार बन गया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...