सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर घायल, स्थिति गंभीर

 

मेदिनीनगर: नावा बाजार थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर नावाजयपुर थाना क्षेत्र स्थानीय निवासी मनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि मनु कुमार बिहार से ट्रक लेकर रांची जा रहा था। इसी बीच रास्ते में हरिहरगंज के पास मनु कुमार का ट्रक खराब हो गया। ट्रक खराब होने के बाद मनु कुमार ने अपना सहयोगी ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र कुमार को फोन कर ट्रक खराब होने की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र कुमार हरिहरगंज पहुंचकर उसके ट्रक को टोचन करके लाने लगे इसी दौरान नावाबाजार में एक अनियंत्रित 16 चक्का ट्रक ने टोचन ट्रक में धक्का मार दिया।जिसमें मनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण व सहयोगी ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र कुमार के द्वारा घायल मनु कुमार को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में घायल मनु कुमार का इलाज करवा रहे हैं।वही घटना की जानकारी मिलने पर नावाबाजार थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रक को जप्त कर थाना ले गए हैं।

Related posts