जमशेदपुर : राखामाइंस स्टेशन से आगे पुराना राखामाइंस स्वांसपूर गांव के पास शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए जादूगोड़ा स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया और जहां वह इलाजरत है। मामले में ग्रामीण पुरन चंद्र भगत ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर घायल होने के बाद व्यक्ति स्वांसपूर रेलवे ट्रैक के पास स्थित गड्ढे में पड़ा हुआ था। वहां से गुजरने के दौरान हमारी नजर उसपर पड़ी तो उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। वह अपना नाम अभय बता रहा है और उसके पास से ट्रेन का जनरल टिकट भी मिला है। वह अपना पता नहीं बता पा रहा है। उसके सर और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।