टंडवा: टंडवा-पिपरवार रोड पर स्थित नईपारम के समीप कोयला ढुलाई में लगे ट्रक के चपेट में आने से दो युवको की दर्दनाक मौत हो गयी। जिनकी पहचान हजारीबाग जिलांतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी गुलाब महतो के 27 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार व रांची जिलांतर्गत राय बस्ती निवासी मुनेश्वर महतो के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक पल्सर मोटरसाइकल संख्या जेएच 01 ईएम 6074 से टंडवा की ओर आ रहे थे । इसी बीच विपरित दिशा से ट्रक संख्या जेएच 02 ए डब्लु 3045 अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा. गीताजंलि कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग जाने के क्रम दोनों घायल युवको ने दम तोड़ दिया। उक्त आशय की पुष्टि करते हुए पुलिस इन्सपेक्टर सह थाना प्रभारी अनित उरांव ने बताया कि हजारीबाग जाने के क्रम मे दोनो घायलों की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि चालक भागने मे सफल रहा। इधर इस घटना के विरोध मे इसके परिजनो ने टंडवा पिपरवार रोड को जाम कर दिया है।जिससे मगध, आम्रपाली और पिपरवार का कोयला ढूलाई ठप है। घटना की सूचना पर बीडीओ और सीओ जमाकर्ताओ से वार्ता कर हल निकालने मे जूटे हुए है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...