Md Mumtaz
खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के बलथरवा के समीप रविवार को असंतुलित होकर ट्रक नंबर जेएच ओ 01एवी 0819 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक का खलासी अजय भगत की मौत हो गई। मृतक अजय भगत खलारी के चदरा धौडा़ का रहने वाला था। ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खलारी पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक से दबे ट्रक के खलासी के शव को निकाला। उसके बाद मृतक के शव को डकरा सेंट्रल हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहीं जानकारी अनुसार उक्त ट्रक बनारस से पशु आहार लेकर खूंटी जा रहा था। वहीं आराम करने के लिए ड्राइवर व खलासी ट्रक को लेकर खलारी आ रहे थे। आने के क्रम में बलथरवा के समीप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।