जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय में 62 वें नागरीक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक सह धालभूम एसडीएम शताब्दी मजुमदार ने झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की । इस दौरान उन्होंने झंडे को सलामी भी दी। साथ ही सिविल डिफेंस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी आपदा और मानवता के कार्यों में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक तत्परता के साथ अहम भूमिका निभाते हैं। इनकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के बेहतरी के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने की बात भी कही। स्थापना दिवस पर सिविल डिफेंस के काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।