बाघमारा में सबसे बड़ी समस्या विस्थापन का है निजी कम्पनी बी सी सी एल दबँग नेता जबरण रैयतो की भूमि लूट रही है. अध्यछ मंटू महतो
आजसू पार्टी जो जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का प्रयास के साथ साथ पार्टी का भी विस्तार करने का कोशिश रहेगी. अमरदीप महतो
धनबाद: कतरास दिनांक 03/07/2024 को कतरास निचितपुर गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया. जिसमे आजसू जिला अध्यछ मंटू महतो उपस्थित हुवे.कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष जी को बुक्के देकर स्वागत किया. श्री मंटू महतो ने पत्रकारों को बताया कतरास निचितपुर निवासी अमरदीप महतो को केंद्रीय सचिव बनाएं जाने पर केंद्रीय अध्यछ श्री सुदेश महतो जी को बधाई दियें.साथ ही जिला के सभी पदाधिकारी को बधाई दिए. श्री महतो ने कहा धनबाद जिला बाघमारा प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया. जिसमे सतीश महतो जिला उपाध्यक्ष झींझी पहाड़ी, अमित दुबे जिला कार्यकारणी सदस्य निश्चितपुर, अरुण महतो जिला संगठन सचिव लोहपीथि, एवं बाघमारा प्रखंड कमिटी में, सुमन्त कुमार महतो संगठन सचिव निशितपुर, विक्की कुमार प्रमाणिक प्रखंड उपाध्यक्ष फुलवार, उत्तम बाउरी सहसचिव निशितपुर, विजय कुमार दास सह सचिव फुलवार उपयुक्त सभी को मनोनियन से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी, जिला कमेटी आशा करती है कि इन सभी के नेतृतव में पार्टी को और मज़बूती मिलेगी. श्री महतो ने कहा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या विस्थापन की है यहां जबरन निजी कंपनी बीसीसीएल दबंग नेता गण मिलकर रैयतो की भूमि लूटी जा रही है स्थानीय नेता मौन है रैयत विस्थापित अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. निजी कंपनियां मजदूरों को एचपीसी मेडिकल सुविधा ग्रेच्युटी यादि पैसा नहीं दे रही है. श्री महतो ने कहा पुन : 70 के दशक के तर्ज पर मजदूर एकता और संघर्ष की आवश्यकता हैआजसू पार्टी आपका हक की लड़ाई लड़ेगी. श्री महतो ने कहा पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 5.7.2024 को बाघमारा प्रखंड मुख्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम पार्टी द्वारा किया जाएगा. मौके पर धनबाद जिला महासचिव रामाशंकर तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष राकेश ग्याली, पप्पू प्रमाणित, राहुल बावड़ी, अमित बावरी,जयलाल महतो, वीरू महतो, विक्रम महतो,कार्तिक महतो,आनंद दास, कार्तिक दास,सोनू कुम्भकार, रामकिशोर कुंभकार, राम चौहान, उत्तम बावड़ी इत्यादि उपस्थित थे.