संजय सागर
बड़कागांव : विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से आगामी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर घर दीप जलाने एवं धार्मिक स्थलों, मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाने तथा जगमग करने हेतु अपील की है. इसी कड़ी में विधायक आवास में विशेष तैयारी की जा रही है, विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा हर घर को जगमग करने के लिए दीप पहुंचाने का लक्ष्य है. विधायक आवासीय कार्यालय में दिया, बाती, तेल व माचिस की पैकेजिंग करके पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर एक घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि सभी सनातनी भगवान राम लला के नवनिर्मित मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य उत्सव की तैयारी कर रहे है. इसी कड़ी में पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के घर घर में दीप उपलब्ध कराते हुए भव्य उत्सव की तैयारी के लिए हर घर दीप पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
विधायक कार्यालय से दिया, बाती, तेल व माचिस की पैकेजिंग करके विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में त्योहार को भव्य बनाने की व्यापक तैयारी की जा रही है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों के द्वारा हर घर तक दीप पहुंचाने का लक्ष्य है.