टंडवा: सीसीएल के आम्रपाली डिस्पेंसरी में सीएसआर के तहत नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 135 ग्रामीणों का निःशुल्क नेत्र जाँच कर दवाई दी गयी। इसका उदघाटन महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने किया। इस कैम्प अयोजन करने सीसीएल गांधीनगर के 7 डाक्टर आए थे।
आम्रपाली में 135 ग्रामीणों का आंखों का किया जांच
