जमशेदपुर : बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग 8 बजे परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास पुलिस ने अपराधी के पास अवैध हथियार होने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम पर अपराधियों ने पथराव कर दिया। जिसमें थाने के एसआई सुरेंद्र शर्मा और एएसआई सतीश पांडे घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल सतीश पांडे को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। उनके सर पर गंभीर चोट आई थी। वहीं घटना की जानकारी पाकर एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश भी दिया था। जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम ने परसुडीह बारीगोड़ा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अपराधी दीपक कुमार ठाकुर उर्फ डोमा समेत एक नाबालिक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दीपक के पास से पुलिस ने देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस और खून लगा हुआ पत्थर बरामद किया। फिलहाल अपराधी दीपक को जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया है। टीम में एसआई अरुण कुमार महतो, सुरेंद्र कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार सिंह, एएसआई सतीश कुमार पांडे, हवलदार राजकुमार सिंह और संजय राम शामिल थे।