जुबली पार्क में देते थे घटना को अंजाम, कपल पर रखते थे नजर, सामान बरामद
जमशेदपुर : बीते 25 सितंबर को बिस्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क से एक छात्र का अपहरण कर उससे रूपए और मोबाइल छिनतई मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें विशाल कुमार, गोलु कुमार सिंह, आदित्य राज सिंह, पंकज कुमार और रवि कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते तीन माह से आरोपियों द्वारा जुबली पार्क में घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इनके निशाने पर ज्यादातर कपल होते थे। जिनसे ये मोबाइल और रुपए छिनतई करते थे। मगर उनके द्वारा बदनामी के डर से इसकी शिकायत थाने में नहीं की जाती थी। इसी क्रम में आरोपियों ने 25 सितंबर को स्कूली छात्र के साथ जुबली पार्क में मारपीट कर उसे बाइक पर अपहरण कर आदित्यपुर आरआईटी ले गए। जहां उससे मोबाइल और रुपए भी छीन लिये। साथ ही आरोपियों ने अपने फोन पे पर 1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवा लिया। जिसके माध्यम से पुलिस को इन आरोपियों तक पहुंचने में काफी मदद मिली। गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक स्कूटी और सात मोबाइल भी बरामद किया है। इनके द्वारा 5 अक्टूबर को भी दो अन्य घटनाओं को अंजाम दिया गया था। फिलहाल तीनों नाबालिग को रिमांड होम और पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।