माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाले शाहबाज हुए सम्मानित

भुरकुंडा मस्जिद कॉलोनी में आयोजित समारोह में क्षेत्रवासियों ने किया सम्मानित

भुरकुंडा: दुनिया के सबसे ऊंचे बेस कैंप माउंट एवरेस्ट में तिरंगा लहरा कर सबकी आंखों के तारा बने 29 वर्षीय युवा व्यवसायी शाहबाज आलम के सम्मान में शनिवार को भुरकुंडा में समारोह का आयोजन हुआ। मस्जिद कॉलोनी में आयोजित समारोह में भुरकुंडा व भदानीनगर के लोगों ने माला पहना कर शाहबाज को सम्मानित किया। मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि शाहबाज ने दुनिया के सबसे ऊंचे बेस कैंप पर तिरंगा लहरा कर देश के साथ-साथ कोयलांचल भुरकुंडा का नाम रौशन किया है। वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शाहबाज से प्रेरणा लेते हुए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में खर्च करना चाहिए। आगे समारोह में क्षेत्रवासियों ने शाहबाज के पिता व्यवसायी सलाउद्दीन मंसूरी और माता यास्मीन खातून के साथ बहन मुस्कान, नर्गिस व सगुफ्ता परवीन को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर अलाउद्दीन मंसूरी, नईश आलम, आजाद अंसारी, मुकेशलाल सिंदूरिया, विनोद कुमार, इरफान अंसारी, नईम खान, विनोद साव, नईम अंसारी, एहसान खान, संतोष अग्रवाल, शकील अख्तर मस्सन, जावेद, सरफराज अहमद, हाफिज महमूद, ऋषभ शर्मा, हाजी महबूब, जुल्फीकार अली, रंजीत सिन्हा, मो कलाम, जयप्रकाश सिंह, बबलू खान, इरशाद खान, आफताब, नतीम, वाजिद, साजिद, फैजान, मशकुर तौहिद, सफदर अली, रंजीत सिंह, फिरोज आलम, अख्तर, कलाम कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, असगर अंसारी आदि उपस्थित थे।

Related posts