आजसू कार्यकर्ताओं ने डा. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई

पाकुड़ संवाददाता।

पाकुड़: संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक स्थित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा डॉ. अंबेडकर की दिखाएं रास्ते पर चल कर और उनके आदर्शो का अनुसरण करते हुए देश व समाज सेवा का संकल्प लिया।आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने आगे कहा कि डा. अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है। डा. अंबेडकर ऐसे युग पुरुष थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे समाज का निर्माण चाहते थे जिसमें सभी वर्गों के लोगों को बराबर का सम्मान मिले।

मौके पर आजसू जिला प्रवक्ता शेख सादिक, केंद्रीय समिति सदस्य मनीष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्ला, जिला उपाध्यक्ष मुकलेशुर रहमान, उपाध्यक्ष परवेज आलम, वरिष्ठ कार्यकर्ता समीर शेख, महिला प्रखंड अध्यक्ष लखि कुमारी सिंह, सचिव सकीना खातून, अल्पसंख्यक अध्यक्ष साहेब प्रिंस, पंचायत अध्यक्ष सफीकुल, लालचंद, मोहमेन, मजीबुर, बरिहुल शेख एवं विक्रम आदि मौजूद थे।

Related posts