हजारों की संख्या में रैली निकालकर पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : सर्व सनातन समाज से कई सामाजिक, धार्मिक व हिंदू संगठन और साधू संत समाज, इस्कॉन, भारत सेवा आश्रम संघ, बौद्ध, जैन, मराठी, जायसवाल समाज समेत अन्य संगठन के लोग विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ हजारों की संख्या में गुरुवार को साकची सुभाष मैदान (आम बागान मैदान) से उपायुक्त कार्यलय तक शांतिपूर्ण तरीके से पद यात्रा कर बांग्लादेश में हिंदूओं के नरसंहार, हिंदू बहन बेटियों के बलात्कार, हिंदू मंदिर की तोड़ फोड़ और हिंदू धर्म गुरुओं की गिरफ्तारी विशेषकर बांग्लादेश इस्कॉन के प्रमुख चिनमय दास को देशद्रोह के नाम पर अवैध गिरफ्तारी करना और अदालत में किसी वकील को भी उसके समर्थन करने से हत्या करने की सामूहिक धमकी देना, जैसे अमानवीय घटनाक्रम नित्य सत्ता परिवर्तन के बाद चल रहा है और जो 1947 में आजादी के वक्त देश बंटवारे के समय पाकिस्तान के हिस्से वाले भाग में स्थित हिंदूओं के साथ और 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में रह रहे हिंदूओं के नरसंहार की घटना को दोहराने की तरह है। इसे भारत देश के हिंदू कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिन पर दिन बांग्लादेश के हिंदूओं की रक्षा के लिए उनके समर्थन में जनाक्रोश बढता जा रहा है। भारत सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश की सरकार और वहां के कट्टरपंथी जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर हिंदूओं की रक्षा सुनिश्चित करें। अगर इसके लिए युद्ध भी करना पडे तो संपूर्ण हिंदू समाज भारत सरकार के समर्थन में एकजुट होकर खड़ा रहेगी। इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से दर्जनों संगठनो ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम इस विषय को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर विहिप के प्रांत, विभाग, जिला, प्रखंड और खंड के सैकडों सदस्य उपस्थित रहे।