भाईचारा व एकता बनाए रखें : विवेक कुमार वर्मा
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के दैनिक बाजार स्थित रामनवमी के मेले में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. बड़कागांव के दैनिक बाजार मेले में महावीर झंडा के साथ जन सैलाब उमड़ा. बड़कागांव के अंबेडकर मोहल्ला, कोरिया डीह, तेलियातरी, चंदन टीला, पंकरी बरवाडीह, भगवान बागी, ठाकुर मोहल्ला, महटिकरा, चमगढ़ा, खैरातरी, ढेंगा कदमाडीह, गुरु चट्टी के विभिन्न अखाड़ों से महावीर झंडा के साथ जुलूस निकाला गया . विभिन्न मार्ग होते हुए यह सभी जुलूस बड़कागांव के दैनिक बाजार स्थित रामनवमी मेले में झंडे को मिलान किया एवं विभिन्न अखाड़ों के सदस्य कलात्मक तरीके से लाठी ,तलवार, भाला का कर्तव्य दिखाए. बड़कागांव मेला में रामनवमी महासमिति द्वारा मंच बनाया गया था. जहां से मेले को अवलोकन किया गया. अच्छे खेल खेलने वाले एवं शांति स्थापित करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया सत्यदेव कुमार, महासमिति के सरोज सोनी, प्रवीण कुमार मेहता, बैजनाथ मेहता, रामधनी महतो, लखन लाल विश्वकर्मा, रमेश अग्रवाल के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि रामनवमी महापर्व में हम लोग श्री राम जी आदर्श चरित्र को अपने आप में हम सभी उतारे. भाईचारा एवं एकता स्थापित बनाए रखने में हम सभी सक्रिय रहे. विजयदशमी एवं एकादशी का मेला को सफल बनाने में हर व्यक्ति सकारात्मक भूमिका निभाएं.
दिव्यांग के लाठी खेल से लोग हुए प्रभावित
बड़कागांव के खैरातरी अखाड़ा से जुलूस बड़कागांव मेला में आ पहुंचा . इसमें एक दिव्यांग चंद्र महतो कलात्मक तरीके से लाठी और तलवार खेल कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. लोगों को प्रेरणा दिया कि अगर हौसला हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने मेले में लाठी खेल कर लोगों को प्रभावित किया. इस दिव्यांग खिलाड़ी को महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा एवं मुखिया रंजीत कुमार मंच से उतरकर मेले में जाकर उन्हें सम्मानित किया.
विजयदशमी का पूजा अर्चना
___________
बड़कागांव के बसंती दुर्गा मंदिर, बादम,सीकरी दुर्गा मंदिरों में विजयदशमी का का पूजा अर्चना किया गया. इन मंदिरों में महिला पुरुषों की भीड़ जमी रही. मेले को सफल बनाने में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बसंती दुर्गा पूजा समिति के संरक्षण रामसेवक सोनी अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, सचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष महेश सोनी, मंच संचालक राजू सोनी, सांवरमल अग्रवाल लखनलाल विश्वकर्मा, गौतम कुमार वर्मा, राजू साव, चंदन कुमार सोनी, मीडिया प्रभारी संजय सागर, दीपक सिन्हा, रितेश ठाकुर, राज किशोर सोनी, रवि सोनी, बृजेश वर्मा, शंभू चौरसिया, शंभू सोनी, सरोज सोनी ने मुख्य भूमिका निभाई एवं हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ में भाग लिया.