जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में भादी मावस उत्सव धार्मिक कार्यक्रम 2 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान सुबह 5.30 बजे मंदिर का पट खुलेगा और 06.30 बजे आरती होने के बाद दिन भर पूजा एवं जात का कार्यक्रम चलता रहेगा। दादी के दरबार को रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। जिससे मंदिर में मेला जैसा माहौल रहेगा। वहीं संध्या आरती 6.20 बजे होगी। रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए श्रीराणी सती मंदिर कमिटी एवं समस्त खिरवाल परिवार श्रद्धा के साथ के तन मन धन से लगे हुए है। मालूम हो कि स्वर्गीय जैदेई खिरवाल (धर्मपत्नी स्वर्गीय रामेश्वर लाल खिरवाल) द्वारा 1966 में राणी सती मंदिर की स्थापना की गई हैं। जमशेदपुर एवं आस-पास के इलाके का पहला राणी सती मंदिर होने के कारण रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने आते हैं।