बिजली के आंख मिचौली से आम जनता परेशान: रुचिर तिवारी

24 घंटा में 4 घंटा भी नहीं हो पा रही है पलामू वासियो को बिजली उपलब्ध: भाकपा

 

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू जिला में बढ़ती गर्मी पर चिंता व्यक्त किया है दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में नगर निगम मेदिनीनगर आम जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है आज भी कई क्षेत्रों में श्रीराम पथ परशुराम नगर , बारालोटा , अबादगंज बेलवाटीका, हनुमान नगर, सुदना जैसे शहरी इलाकों में भी पानी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है वहीं निगम क्षेत्र में शामिल किए गए नए क्षेत्र रेड़मा , बारालोटा में तो खासकर पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा वहीं दूसरी ओर बिजली के आंख मिचौली के कारण आम जनता त्रस्त है बिजली विभाग के पदाधिकारी आम जनता के बकाया पैसा होने पर तुरंत फाइन करते हैं और उनके ऊपर मुकदमा करने से भी बाज नहीं आते लेकिन आज इस भीषण गर्मी में 24 घंटा में आम लोगों को 4 घंटा भी नियमित बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसका जिम्मेवार बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं एसडीओ हैं। आम जनता एक तो गर्मी से त्राहिमाम है और वहीं दूसरी ओर बिजली के कटौती से आक्रोशित है ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के पदाधिकारी सुधर जाएं वरना आम जनता के कोप के भाजन हो सकते हैं ऐसे में बिजली विभाग के पदाधिकारी सतर्कता बढ़ाते एवं अधिक से अधिक बिजली पलामू वासियों को मुहैया करवाए।

Related posts