घाटशिला में 67 जगहों पर 10 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के तार

जमशेदपुर : हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आकर चाकुलिया में दो एवं मुसाबनी में पांच हाथियों की मौत होने से वन विभाग सकते में हैं। जिसके तहत वन विभाग द्वारा जमीन से कम ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के तारों की जांच कर सूची भी बनाई जा रही है। साथ ही बिजली विभाग को सूची भेजकर तार को ऊंचा करने की बात भी कही गई है। बताते चलें कि चाकुलिया वन क्षेत्र के बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ प्रखंड वन विभाग में अब तक 67 जगहों का चयन किया है जहां पर 8 से 10 फीट की ऊंचाई पर बिजली के तार झूल रहे हैं और जहां हाथियों के बिजली की तार के चपेट में आने की पूरी संभावना भी हैं। इसपर वन विभाग ने बिजली विभाग को सूची उपलब्ध कराते हुए तार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा है। जबकि इसकी प्रतिलिपि जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी और घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक को भी दी गई है। वहीं चाकुलिया प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने इस संबंध में बताया कि झूलते हुए तारों को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी ऐसे जगह को चिन्हित करने में जुटे हुए हैं जहां, जमीन से कम ऊंचाई पर बिजली के तार झूल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई जगह हैं जहां बिजली के खंभे टेढ़े हो गए हैं। जिसको लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखा जाएगा। इसी तरह कई जगहों पर बिजली के तार बांस और लकड़ी पर ले जाए गए हैं और जिससे हाथियों को खतरा है। इन्हें भी दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा जाएगा।

Related posts