मेदिनीनगर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना आम बात, जनता परेशान

 

मेदिनीनगर: शहर में इन दोनों मोटरसाइकिल चोरी होने जा मामला थम नहीं रहा है। चोरी की इस घटना के बीच पुलिस प्रशासन भी अपना आंखे मूंदे हुवे है।इन दिनों शहर से दर्जन भर से अधिक दो पहिया वाहनों की चोरी हो जाने के बावजूद चोरी का यह सिलसिला थम नहीं रहा है।मोटरसाइकिल चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि बाजार क्षेत्र हो या शहर का गल्ली मोहल्ला घर के दरवाजे तक से चोर लोगों की मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार हो रहे है।इसी तरह का मामला गुरुवार की देखने को मिला शहर के हमीदगंज मोहल्ला निवासी प्रेम पांडे के पुत्र शशिकांत पांडे की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल JHO3F 2904 घर के बाहर से चोरी हो गई। शशिकांत पांडे बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौटे थे और सब्जी भरा झोला रखने घर के अंदर में गए थे। इतनी ही देर में उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी चली गई। ऐसे कई मामले हैं। जिनका घर के दरवाजे से ही मोटरसाइकिल चोरी हुआ है। चोरी की ऐसी घटना बताती है कि शहर में मोटरसाइकिल चोरों के हौसले बुलंद है। शहर के कई मॉल चौक- चौराहा मोटरसाइकिल लगाने वालों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच राजनीतिक पार्टियां भी प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने में नाकाम साबित हो रही है। चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से जनता त्रस्त है।

Related posts