जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत सभी आठ मंडलों कमलपुर, बोडाम, पटमदा, एमजीएम, परसुडीह, गोविंदपुर, घोड़ाबांधा और जुगसलाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार साकची स्थित जिला कार्यालय में विधानसभा स्तरीय संयोजक राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पीएम विश्वकर्मा योजना के कोल्हान प्रमंडल स्तरीय संयोजक विमल बैठा और जुगसलाई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे मुचीराम बाउरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र में 1500 जरूरतमंद लोगों को विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक मंडलों में कैंप लगाकर जाति वर्गों के लोगों की सूची भी तैयार की जाएगी। साथ ही ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा। इस दौरान राम सिंह मुंडा ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मुख्य रूप से लोहार, कुम्हार, सोनार, बड़ाई, नाई, चटाई बनाने वाले, दर्जी आदि ले सकेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान, पवन सिंह, कमलेश सिंह, पटमदा से उत्तम कुमार दत्ता, परसुडीह से अखिलेश श्रीवास्तव, शंभू कर्मकार समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...