तनवीर हैदर ने रक्तदान कर नासबेरा की बचाई जान

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत मुफस्सिल थाना अंतर्गत ईशाकपुर पंचायत के 24 वर्षीय नासबेरा खातून को एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ गई। रक्त बहुत कम हो जाने के कारण डॉक्टर ने एमरजेंसी एक यूनिट एबी पॉजिटिव ब्लड की परिजनों ने इंतजाम करने को कहा।परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन में मदद की गुहार लगाई।इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य एक अलग ही मुहीम चलाते है जान बचाना ईश्वर के हाथ में है मगर खून की कमी के कारण ऐसा कोई व्यक्ति की जान चली जाए ऐसा पाकुड़ में खासकर नहीं होने देंगे।असहाय जरूरतमंदो के दुःख की घड़ी में हमेशा फ़रिश्ते की तरह कार्य कर रहे है,जो सराहनीय है।परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख से संर्पक किया एवं राहत मिली।तुरंत महेशपुर के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने अपने मित्रों तनवीर हैदर जी क़ो लेकर रात्रि समय पाकुड़ ब्लड बैंक रवाना हों गया और समय पर आकर 5वीं रक्तदान किया |मानव खून का क़ोई विकल्प नहीं, रक्तदान महादान मौक़े पर कर्मचारी नवीन कुमार एवं बानिज शेख, सद्दाम हुसैन, आसादुल, सालिम शेख,मौजूद रहा है |

Related posts