जमशेदपुर : शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति, जुगसलाई के तत्वावधान में रविवार स्व. निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि के अवसर पर जुगसलाई स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर पहले तल्ले पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 105 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान शिविर में 90 यूनिट रक्त भी संग्रह हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया और स्व. निर्मल भारद्वाज के परिजनों ओमप्रकाश, किशन, गोविंद, अदिति, और खुशी भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि एक बूंद रक्त किसी की जान बचा सकता है। जबकि कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और अजय कुमार अग्रवाल ने स्व. निर्मल भारद्वाज के योगदान और यादों को साझा किया। इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ मिथलेश कुमार, डॉ आदित्य कुमार, डॉ राऊ पात्रा और वीबीडीए के डॉ मिठू बोस आदि उपस्थित रहे। शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके सफल आयोजन में अनिल कुमार अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दिलीप रिंगसिया, राजेश कसेरा, बिमलेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया, सुधा रिंगसिया, रेणु गर्ग, सुलेखा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, सरोज रिंगसिया समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।