गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मघाकलां में सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्राम सभा के उपरांत आज होने वाले पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम समाचार लिखे जाने तक दोपहर के 2 बजने के बावजूद भी आरंभ नहीं हो सका था। इस बाबत सवाल पूछे जाने पर सोशल आडिट के बीआरपी ने कहा कि लेट होगा मगर हो जाएगा। जनसुनवाई के कार्यक्रम में पंचायत भवन में केवल सोशल आडिट एवं जूरी के सदस्य उपस्थित मिले इस विषय पर जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया ने बताया कि आज सुबह सोशल आडिट टीम के एक सदस्य का दुर्घटना का शिकार होने के कारण पैर फ्रैक्चर हो गया है जिसे हम सभी ने अस्पताल पहुंचाया जिसके कारण जनसुनवाई की प्रक्रिया आरंभ होने में विलंब हो गया है। कहा कि अब हम लोग वापस आ चुके हैं जितना जल्द हो सकेगा जनसुनवाई का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।
लेट से होगा मगर हो जाएगा- बीआरपी
