पाकुड़ : बेहतर सुविधा मरीजों को मिले इसके लिए केंद्र सरकार हमेशा से कटिबद्ध है। इसी को लेकर विगत शुक्रवार को पाकुड़ पहुंची नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम, जिसके माध्यम से हस्पताल को चलाई जाती है।
इस संबंध में सदस्य वालिद चैटर्जी ने बताई की मरीजों को सही रूप से फायदे मिल रही है या नहीं, हस्पताल के भवन कैसी है, कहा कमी है और कैसी होनी चाहिए। पेपर वर्क सही से हो रही है या नहीं, वही चिकत्सको के कमी के बारे पर पूछने पर उन्होंने बताई की उन्हें इस मामले पर पता है जांच के दौरान, चिकत्सक की कमी है, कुछ चिकत्सक तो ज्वाइन करके यहां से चले गए है, और कुछ का तबादला होने के वावजूद यहां नहीं आए है, जबकि काफी अच्छी व्यवस्था है अस्पताल में।
वही उन्होंने सिविल सर्जन के तारीफ भी किए कहा की वो एक बेहतर सेवक है, जो खुद अल्ट्रा साउंड भी करते है और अवकाश के दिन भी काम करते है।