रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचेंगे। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार रात आठ बजे से रात 10:30 बजे तक कुछ मार्ग पर पाबंदी लगायी गयी है। प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, ,बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन जायेंगे। इस दौरान इन सड़कों पर दूसरे वाहनों के चलने पर पाबंदी रहेगी।
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को कारकेड के दौरान राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक से जेल मोड़ तक पुनः जेल मोड़ से एसएसपी आवास चौक, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक सामान्य यातायात को कारकेड की सुरक्षा के मद्देनजर समय सुबह आठ बजे 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बंद करते हुए आवश्यकतानुसार कारकेड बढ़ने पर खोल दिये जाऐंगे।
जेल संग्रहालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लालपुर चौक से जेल चौक, कचहरी चौक एवं जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक , जेल चौक की ओर आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कारकेड के आगे बढ़ने के बाद पिछले रास्तों और अन्य चौक को आवश्यकता आधारित यातायात को खोला जायेगा। प्रधानमंत्री के कारकेड चलने के दौरान कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते गंतव्य तक जाने जा सकेंगे।
एसपी ने बताया कि कारकेड चलने के दौरान पिस्का मोड़ से रातु रोड की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातु रोड से गंतव्य तक जा सकेंगे। एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कारकेड चलने के दौरान धुर्वा के तरफ से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जाने वाले वाहन धुर्वा से सिंह मोड़, सदाबहार चौक, डोरंडा होकर गंतव्य तक जा सकेंगे।
एसपी ने बताया कि 14 और 15 नवम्बर को हवाई यात्रियों को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने और एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक जाने के लिए अतिरिक्त चार वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित किया गया है। इनमें हेथू तुम्बागुटू करमटोली- कुम्हार कुटिया चौक (तुफानी इंक्लेव) मार्ग भाया रिंग रोड खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक, नामकुम शामिल है। साथ ही हेथू – तुम्बागुटू – बड़काटोली, चन्दाघासी भाया भुसूर (प्राथमिक विद्यालय, भुसूर) मार्ग भाया रिंग रोड और आर्मी एविएशन कैम्प एयरपोर्ट मैदान पोखरटोली नीम चौक- ख्वाजानगर मनिटोला भाया डोरंडा मार्ग शामिल है। इसके अलावा सिंह मोड़ – लटमा रोड होते हुए हेथू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट होकर यात्री जा सकेंगे।एसपी ने बताया कि इस दौरान बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हरमू बाईपास होते हुए अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक से हॉटलिप्स चौक होते हुए राजभवन तक तथा राजभवन से एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक होते हुए जेल मोड अवस्थित कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर पर अवैध पार्किंग वर्जित होगा, पार्किंग होने की स्थिति में यातायात पुलिस की ओर से विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहन को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर मार्ग उपलब्ध कराया जायेगा।