टंडवा: सतर्कता जागरूकता अभियान 2023 के अंतर्गत’भ्रष्टाचार का विरोध करे, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे, विषय पर जागरूकता के तहत एक हजार लोगों का मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन मगध में किया गया।
जिसमे जीएम नृपेन्द्र नाथ के अलावा सीसीएल कर्मी, स्कूली बच्चे और स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।इस अवसर विशेष पर बड़ी संख्या में सीसीएल अधिकारी , कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों, हितधारकों , आस-पास के ग्रामीणों और मगध परियोजना के आस-पास के स्कूलों के छात्रों ने भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों पर जागरूकता का संदेश दिया। शनिवार को बड़े पैमाने पर जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए इस भव्य मानव श्रृंखला कार्यक्रम में एकजुटता दिखाते हुए भ्रष्टाचार पर कडा प्रहार किया। इस अवसर पर जीएम नृपेन्द्र नाथ ने कहा कि सतर्कता जागरूकता अभियान भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक हिस्सा है।
हमें उन सभी लोगों पर गर्व है जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण संदेश लेकर अच्छे नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी साझा करने के लिए इस भव्य मानव श्रृंखला कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर पीओ एस सत्यनारायण तथा सभी विभाग के प्रमुख शामिल थे।फोटो मानव श्रृंखला