भूतनगर में चेहल्लुम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खलारी: डकरा भूतनगर में शनिवार को चेहल्लुम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खलारी सीओ एसपी आर्य एवं अतिथि जिप सदस्य शाल्या परवीन ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सीओ व विशिष्ट अतिथि इकबाल हुसैन व मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी सहित अन्य अतिथियों ने लाठी खेलकर प्रतियोगिता की शुरूआत की।

इससे पहले अतिथियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। मालूम हो कि दो दशक से अधिक समय से भूतनगर में चेहल्लुम मेला का आयोजन होता आ रहा है। मेला के संयोजक सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी व मेला कमेटी द्वारा इस मेला का आयोजन कराते है। प्रतियोगिता में आसपास के जिलों व थाना क्षेत्रों से 40 से अधिक टीम भाग लिए। सभी टीम बारी बारी से अपने पारंपरिक हथियार व लाठी खेल का करतब दिखाए। खिलाडियों ने एक से एक प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता रात तक चलती रही। अंत में सभी टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीओ एसपी आर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सांस्कृतिक एकता मजबूत होती है और एक दूसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है। मेला भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। भूतनगर में इस तरह का आयोजन सराहनीय है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान कलाकार हाफिज हर्ष ने एक से बढ़कर एक कव्वाली गाकर समा बांधे रखा। कार्यक्रम में अब्दुल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, साबिर अंसारी, इस्लाम अंसारी, सोनू पांडेय, सुनील सिंह, इमामुद्दीन अंसारी, सलामत अंसारी, असदुल्ला अंसारी, छोटू अंसारी, दिलीप सिंह, तबारक अंसारी, मुस्लिम अंसारी, विकास लोहार, रियाज अंसारी, फिरोज अंसारी, सोनू ठाकुर सहित आसपास के लोग उपस्थित थे।

Related posts